TMC MP Mahua Moitra has made a sharp comment on Prime Minister Narendra Modi's address. Mahua Moitra said that PM Modi's speeches give a glimpse of former North Korean dictator Kim Jong Il. Mahua Moitra said that I am listening to the address of respected Prime Minister Narendra Modi. I miss the thought of former North Korean dictator Kim Jong Il's 'Juche'
कोरोना संकट और देश में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महापैकेज की घोषणा की। मंगलवार की शाम पीएम मोदी पांचवीं बार जब देश की जनता को संबोधित करने आए तो एक बार फिर से सबको लगा था कि पीएम मोदी लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में लॉकडाउन 4 का ऐलान तो किया ही, लेकिन साथ ही साथ 20 लाक करोड़ के बड़े राहत पैकेज की घोषणा की। प्रधानमंत्री द्वारा किए गए एस स्पेशल आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने तंज कसते हुए उनकी तुलना उत्तर कोरिया के पूर्व तानाशाह से कर दी।
#MahuaMoitra #PMNarendraModi #PMModiSpeech